YouTube पर Video Upload करने का कौनसा टाइम सही रहेगा?

Rate this post

YouTube पर Video Upload करने का कौनसा टाइम सही रहेगा आखिर कितने बजे किस टाइम पर हम अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते है तो हमारे वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आ सके तो आपका भी इस तरह का प्रश्न है आप भी एक यूटूबेर है आपके मन में इस तरह की प्रश्न चलता रहता है YouTube पर Video Upload कब करना चाहिए तो आइये जानते है इसके बारे में.

यूट्यूब पर ऐसा कोई टाइम फिक्स नहीं है जिस टाइम आप वीडियो अपलोड करेगें आपके वीडियो पर व्यूज आने लगेगें आपको अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने का खुद से टाइम एक फिक्स करना होगा आप कोई भी टाइम फिक्स कर सकते है वीडियो अपलोड करने का जैसे मुझे सुबह वीडियो अपलोड करना है, मुझे दोपहर वीडियो अपलोड करना है, मुझे इवनिंग शाम को वीडियो अपलोड करना है

आप खुद से एक टाइम फिक्स कर ले वीडियो अपलोड करने का जो भी टाइम आप फिक्स करेगें वीडियो अपलोड करने के वही टाइम आपके लिए बेस्ट रहेगा चैनल पर वीडियो अपलोड करने का जो भी टाइम आप सेट करे बस आपको उस टाइम पर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करना है

क्योंकि यूट्यूब के अल्गोरिथम को यह समझ आ जाता है की इस यूटूबेर का एक टाइम फिक्स है वीडियो अपलोड करने का तो यूट्यूब अल्गोरिथम आपके चैनल पर उस टाइम पर आपके यूट्यूब वीडियो को ज्यादा से ज्यादा व्यूअर और सब्सक्राइबर तक पहुचायेगी जिससे आपके यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आने की सम्भावना है

क्योंकि यूट्यूब को यह लगने लगता है कि इस यूट्यूब चैनल पर इस टाइम पर वीडियो अपलोड होती है यह यूटूबेर अपने चैनल पर अपने व्यूअर सब्सक्राइबर को टाइम पर वीडियो देता है.

टाइम पर वीडियो अपलोड करने से व्यूअर को कितना फायदा होता है?

कभी-कभी यूट्यूब हमारे यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो को तुरंत हमारे सब्सक्राइबर व्यूअर के पास नहीं पहुंचा पाता है तो व्यूअर और सब्सक्राइबर आपके चैनल पर उस टाइम पर जाकर चेक करते है की आपके चैनल पर कोई वीडियो अपलोड हुई है या नहीं

क्योंकि कुछ व्यूअर और सब्सक्राइबर के लिए आपकी वीडियो काफी हेल्पफुल रहती है और इस वजह से कुछ व्यूअर और सब्सक्राइबर आपके चैनल के वीडियो अपलोड होने का इंतजार करते है और जिस टाइम पर आप वीडियो अपलोड करते है उस टाइम अगर उनके पास वीडियो नोटिफिकेशन नहीं जाता तब वो आकर आपके चैनल पर अपलोड उस टाइम की वीडियो देखते है.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

This Post Has One Comment

  1. हिमांकर

    सर मेरे चैनल पर अर्न का जहा पर ऑप्शन हैं बहा वॉच टाइम अपडेट हो गया था जो की 900 घण्टे था और अभी 3 महीने पहले ही मैंने चैनल बनाया है लेकिन अब वह टाइम घटकर 200 घण्टे रह गया…..?
    मैंने कुछ वीडियो की सेटिंग चेंज की थी कही ये उसके कारण तो भी हुआ…
    कृपया सर मेरी मदद करे

Leave a Reply