You are currently viewing YouTube 100K Subscriber Complete होने पर कितने पैसे देता है?

YouTube 100K Subscriber Complete होने पर कितने पैसे देता है?

Rate this post

YouTube 100K Subscriber Complete होने पर कोई भी पैसा नहीं देता है YouTube 1000, 10000, 5 लाख, 1 मिलियन Subscribers Complete होने पर भी कोई भी पैसा नहीं देता है यूट्यूब केवल वीडियो पर चल रहे एड्स पर पैसा देता है

जब किसी यूटूबेर के चैनल के वीडियो पर एड्स चलते है तब यूट्यूब उस वीडियो पर कितने एड्स चले है, कितने एड्स पर क्लिक हुए है, कितने इम्प्रैशन एड्स पर आये है उसके पैसे यूट्यूब क्रिएटर को देता है लेकिन सब्सक्राइबर पर यूट्यूब अपने क्रिएटर को एक भी पैसा नहीं देता है

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1 साल के अंदर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का वॉच टाइम कम्पलीट हो जायेगा तब आपका चैनल मोनेटाइज के लिए Eligible हो जायेगा अगर यूट्यूब टीम ने आपके चैनल को मोनेटाइज कर दिया तब आपके यूट्यूब चैनल के पैसे आने लगेगें और यह पैसा आपको गूगल एडसेंसे के द्वारा आपके बैंक खाते में महीने की 21 तारीख को आ जायेगें ।

क्या यूट्यूब भविष्य में Subscriber पर भी पैसा देना शुरू करेगा?

अभी यूट्यूब ने ऐसी कोई पॉलिसी नहीं निकाली है जिस पर यूट्यूब ने कहा हो की अब क्रिएटर को Subscriber पर भी पैसा मिलेगा लेकिन यूट्यूब हर दिन नई-नई पॉलिसी लेकर आता है अपने नियमों में बदलाव करता है तो शायद भविष्य में यूट्यूब Subscriber पर भी पैसा बाटना शुरू कर दे और यूट्यूब क्रिएटर को YouTube 1K Subscriber Complete होने पर कुछ पैसे मिलने लगे

कुछ नये यूट्यूब क्रिएटर सोच रहे है की मेरे चैनल पर अब 1K Subscriber पुरे हो गये अब मुझे यूट्यूब पैसा देना शुरू कर देगा और वो क्रिएटर यूट्यूब से पैसे आना का इंतजार करते है तो ऐसा नहीं है आपको एक भी पैसा यूट्यूब चैनल Subscriber पर नहीं मिलेगा आप अपने चैनल को मोनेटाइज करवाये तभी आपका यूट्यूब से पैसा आना शुरू हो जायेगाबस आपको अपने चैनल पर रोज काम करना है रोज वीडियो अपलोड करना है ऐसा करेगें तो आपका चैनल जल्दी ग्रो होगा और आपका पैसा आना शुरू हो जायेगा यूट्यूब से.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply