You are currently viewing 9 तरीके YouTube Channel से पैसे कमाने के?

9 तरीके YouTube Channel से पैसे कमाने के?

Contents

Rate this post

कुछ नये यूटूबेर जब अपना यूट्यूब चैनल शुरू करते है तो वो यूटूबेर YouTube Channel से पैसे कमाने के तरीके क्या-क्या होते है यह खोजते रहते है उनका कहना होता है आखिर हम कितने तरीकों से यूट्यूब से पैसा कमा सकते है तो हम ऐसे यूटूबेर को 9 तरीके YouTube Channel से पैसे कमाने के बतायेगें जिसके द्वारा यूट्यूब से ज्यादा से ज्यादा रूपये कमा सकते है तो फिर आइये जानते है?

Video Monetization करके पैसा कमाने का तरीका ?

Video Monetization दे द्वारा यूट्यूब से पैसा कमाया जा सकता है Monetization यूट्यूब से पैसा कमाने का एक मुख्य जरिया है जब यूटूबेर अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करता है तो वीडियो अपलोड करने के बाद उस वीडियो पर Monetization On करके एड्स रन करवा सकता है

9 तरीके YouTube Channel से पैसे कमाने के

उस एड्स की वजह से यूटूबेर की कमाई होती है हर यूटूबेर को अपने Video पर Monetization On करने के लिए यूट्यूब चैनल के कुछ नियम को फॉलो करने होते है हर यूटूबेर को अपने चैनल पर एक वर्ष में 4000 घंटे वॉचटाइम और 1000 सब्सक्राइबर पुरे करने होते है तभी यूट्यूब चैनल का Monetization On होता है.

Video Sponsorship लेकर

जब यूटूबेर के वीडियो पर अच्छे व्यूज और अच्छे सब्सक्राइबर आने लगते है तो बहुत सी कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करवाने के लिए वीडियो क्लिप Sponsor करती है यूटूबेर को इन कंपनी के सर्विस या प्रोडक्ट की वीडियो क्लिप को अपने वीडियो में जोड़ना होता है जिसके बदले में यह कंपनी यूटूबेर को काफी रुपये चार्ज देती है.

पॉपुलर वीडियो में Link डालकर

अगर यूट्यूब के किसी वीडियो पर ज्यादा व्यूज आ रहे है वीडियो सर्च बार के टॉप पर है वीडियो पर लगातार रोज हजारों-लाखों व्यूज देखने को मिलते है तो बहुत सी कंपनी उस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में एक लिंक डालने के लिए यूटूबेर को ऑफर करती है यह लिंक किसी सॉफ्टवेयर की हो सकती है किसी प्रोडक्ट की हो सकती है किसी सर्विस की हो सकती है यूटूबेरअपने पॉपुलर वीडियो में इस लिंक को डिस्क्रिप्शन में डालकर उस पर्टिकुलर वीडियो से काफी रुपये कमा सकते है.

Affiliate Marketing से

अगर यूट्यूब चैनल पर अच्छे व्यूज आ रहे है और चैनल किसी एक Niche पर है जैसे मोबाइल फ़ोन से सम्बंधित चैनल है तो यूटूबेर मोबाइल से सम्बंधित प्रोडक्ट की Affiliate Marketing करके अच्छा पैसा बना सकता है जब

Affiliate Marketing से

यूटूबेर अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करेगा तो वीडियो अपलोड करते समय वीडियो से रिलेटेड प्रोडक्ट का Affiliate लिंक डिस्क्रिप्शन में डालकर उस प्रोडक्ट को सेल करवा सकता है जिसके बदले में Affiliate Marketing साइट काफी अच्छा कमीशन देगी Affiliate Marketing साइट जैसे amazon.com.

यूट्यूब चैनल के Super Thanks बटन से

यूट्यूब ने अपने क्रिएटर की आमंदनी बढ़ाने के लिए एक और पैसे कमाने का तरीका निकाला है वो है Super Thanks बटन अब हर क्रिएटर को Thanks बटन दिया जा रहा है इस Thanks बटन के द्वारा कोई भी व्यूअर & सब्सक्राइबर अपने मनपसंद वीडियो, मनपसंद चैनल को कुछ रुपये डोनेट कर सकता है जिससे यूट्यूब क्रिएटर की काफी अच्छी कमाई होगी जब व्यूअर को कोई ऐसी वीडियो मिलती है

यूट्यूब चैनल के Super Thanks बटन से

जो उसकी प्रॉब्लम को Solve कर देती है तो व्यूअर एंड सब्सक्राइबर उस यूटूबेर को खुशी-खुशी से पैसा डोनेट करते है.

यूट्यूब Super Chat से

यूट्यूब का एक और ऐसा फंक्शन है जिसका द्वारा भी अच्छा पैसा बनाया जा सकता है जिसका नाम है Super Chat यूटूबेर को Super Chat से पैसा कमाने के लिए यूट्यूब पर लाइव आना होता है जब यूटूबेर अपने चैनल पर लाइव आता तो चैनल पर लाइव आते समय Super Chat इनेबल हो जाता है जब कोई व्यूअर आपको लाइव देखता है तो

यूट्यूब Super Chat से

लाइव में कुछ पैसा आपको Super Chat के द्वारा दे सकता है इसका अमाउंट काफी बड़ा होता है इसमें हर अमाउंट का एक स्टीकर होता है जब लाइव Chat पर यूटूबेर को पैसा दिया जाता है तो वो स्टीकर कमेंट बॉक्स के टॉप पर शो होता है कुछ समय के लिए.

यूट्यूब चैनल Membership से

यूटूबेर अपने चैनल पर वैल्युएबल कंटेंट अपलोड करता है और सब्सक्राइबर & व्यूअर उसके कंटेंट को काफी पसंद करते है उसके कंटेंट को रोज देखते है तो यूट्यूब की तरफ से उसके एक Join Now यानी CHANNEL MEMBERSHIPS का फीचर मिलता है जिसके दूसरा यूटूबेर अपने चैनल से पैसा कमा सकता है CHANNEL

यूट्यूब चैनल Membership से

MEMBERSHIPS में यूटूबेर को अपने सब्सक्राइबर को CHANNEL की MEMBERSHIPS प्रोवाइड करानी होती है CHANNEL MEMBERSHIPS लेने के लिए सब्सक्राइबर को पैसे यूटूबेर को हर महिने Pay करते है।

वीडियो में पैसा डोनट कराकर

अगर यूटूबेर अपने चैनल पर ज्यादा मेहनत करता है रोज रिसर्च करके वीडियो डालता है और उस वीडियो से उसकी कमाई ठीक ठाक नहीं हो रही है वीडियो बनाने में काफी खर्चा हो जाता है तो वो क्रिएटर अपने व्यूअर और सब्सक्राइबर को अपनी हर वीडियो में पैसा डोनेट करने की Request कर सकता है अगर यूटूबेर के पास कुछ

वीडियो में पैसा डोनट कराकर

अच्छे व्यूअर और सब्सक्राइबर है जिनको वीडियो से बहुत हेल्प मिलती है उनकी प्रॉब्लम आपकी वीडियो देखकर ठीक होती है तो अनिवार्य रूप से यूटूबेर कहने पर वो रुपये डोनट करने के लिए तैयार हो सकते है जिससे यूट्यूब से थोड़ी-बहुत एअर्निंग बढ़ सकती है.

किसी दूसरे के चैंनले पर काम करके

अगर क्रिएटर अपने चैनल से पैसा नहीं कमा पा रहा है किसी वजह से और उसका कंटेंट अच्छा है तो वो क्रिएटर अपने Niche से सम्बंधित कोई भी चैनल से Contact करके उसके चैनल पर काम करके अच्छा पैसा कमा सकता है कुछ ऐसे यूटूबेर है जिन्हें अपने जैसे यूटूबेर की हमेशा तलाश होती है अगर उस यूटूबेर को अपने जैसा क्रिएटर मिलता है तो अनिवार्य रूप वो क्रिएटर अन्य क्रिएटर को अपने चैनल पर काम देता है.

अपने यूट्यूब चैनल बेचकर

यूट्यूब चैनल बेचकर करोड़ों रुपये कमाये जा सकते है यह सबसे बड़ा तरीका है यूट्यूब से पैसे कमाने का कुछ ऐसे-ऐसे लोग और कंपनी होती है जो बड़े-बड़े क्रिएटर से कांटेक्ट करके चैनल खरीदने की डिमांड करती है

अपने यूट्यूब चैनल बेचकर

इस डिमांड में चैनल की बोली करोड़ों रुपये तक लग जाती है अगर यूटूबेर को एक बार में करोड़ों रुपये कमाना है तो वो अपने चैनल को बेच सकता है ध्यान रहे चैनल तभी सेल होता है जब चैनल की ब्रांड वैल्यू अच्छी हो

तो यह थे वो 9 तरीके YouTube Channel से पैसे कमाने के आपको यह तरीके अच्छे लगे होगें यूट्यूब से पैसा कमाने के वास्तव में अगर आप यूट्यूब से और भी तरीकों से पैसा कमाने की सोच रहे है तो इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर अपने चैनल पर काम कर सकते है और अपने चैनल से और भी तरीकों से पैसा कमा सकते है.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply