Contents
जब एक यूटूबेर अपनी यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करता है तो वीडियो अपलोड करने से पहले वो पूरी अपनी Strategy बना लेता है मुझे अपने अपना वीडियो कैसा बनाना है , वीडियो की एडिटिंग कैसी करनी है , वीडियो का थंबनेल कैसा बनान है , वीडियो का टाइटल डिस्क्रिप्शन कैसा होना चाहिए इस Strategy बनाने के बाद वीडियो कम्पलीट अपलोड होने के बाद वो यह सोचता है
की अब मेरे वीडियो पर लाखों-करोड़ों व्यूज आयेगें लेकिन उसका वीडियो फ़ैल हो जाता है उसके वीडियो पर 100 से लेकर 1000 तक की व्यूज आते है या फिर इससे भी काम आते है जिसके वजह से वो काफी मायूस हो जाता है उसकी वीडियो पर व्यूज लाने की हर Strategy पूरी तरह से फ़ैल हो जाती है तो इसी बात को ध्यान में रखकर हम उन यूटूबेर को बता रहे है 12 Best Tips YouTube Video पर लाखों-करोड़ों Views लाने के-
[1] अपने यूट्यूब चैनल को समझों – Understand Your YouTube Channel
बहुत से यूटूबेर ऐसे होते है जो अपने यूट्यूब चैनल को समझते ही नहीं की आपका यूट्यूब चैनल क्या है किस नाम से बना है आपने इस चैनल को किस उद्देश्य बनाया है आखिर इस चैनल पर किस प्रकार की वीडियो अपलोड किये जायेगें इस चैनल पर कब और कितने बजे वीडियो अपलोड होनी चाहिए जिससे इस चैनल को विजिट करने वाले यूजर इस चैनल को समझ सके और चैनल को सब्सक्राइब भी कर सके।
जब भी यूट्यूब चैनल बनाये और उस चैनल के वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाना हो तो यूट्यूब चैनल की केटेगरी ऐसी रखों उस केटेगरी की वीडियो कभी ना कभी ट्रेंडिंग आई हो इसके लिए यूट्यूब के ट्रेंडिंग फंक्शन में जाकर देखें आखिर यूट्यूब ट्रेंडिंग में किस केटेगरी के वीडियो पर सबसे ज्यादा व्यूज है
और उस केटेगरी के वीडियो यूट्यूब पर कितने दिनों पर ट्रेंडिंग में आते है तो बस हर एक यूटूबेर को अपने यूट्यूब चैनल को वायरल वीडियो केटेगरी के बेस पर रखना है अगर वीडियो पर लाखों-करोड़ों Views लाना है कुछ वायरल Category टॉपिक जैसे – न्यूज़ , अपडेट , डेली नीड्स , योगा , राशिफल, फेस्टिवल आदि।
[3] वीडियो राइटिंग – Video writing
हर यूटूबेर को वीडियो बनाने से पहले वीडियो के बारे में किसी जगह लिख ले जैसे वीडियो के शुरुआत में क्या जानकारी दी जानी चाहिए, वीडियो के बिच में कौनसी जानकारी दी जानी चाहिए , वीडियो के लास्ट में क्या जानकारी दी चाहिए , वीडियो के मैन पॉइंट क्या-क्या होना चाहिए यह सब जानकारी वीडियो बनाने से पहले किसी पेज, या कंप्यूटर लैपटॉप में लिख ले और इसी के द्वारा Step By Step वीडियो बनाये।
[4] वीडियो सस्पेंस या बोनस टिप्स – Video Suspense or Bonus Tips
वीडियो बनाते समय वीडियो के अंदर शुरुआत में वीडियो का सस्पेंस हो या फिर बोनस टिप्स यह जानकारी वीडियो के लास्ट में दी जाएगी यह सब वीडियो के अंदर हर यूटूबेर को बोलना है तभी विजिटर या सब्सक्राइबर वीडियो के सस्पेंस या बोनस टिप्स को जानने के लिए कम्पलीट वीडियो देखेगा जिससे वीडियो का Audience retention बहुत ज्यादा हो जिससे वीडियो वायरल होने के चांस काफी बढ़ जायेगें।
[5] Video Editing करते समय ध्यान रखे – Keep in mind while editing video
जब भी यूटूबेर वीडियो को एडिट करे तो उस वीडियो में कॉपी राइट मटेरियल यूज़ करने से बचे वीडियो एडिट करते समय वीडियो में सांग्स , वीडियो क्लिप, वीडियो इमेज विथाउट कॉपीराइट हो और वीडियो के मैन-मैन पॉइंट में टेक्स्ट भी शामिल हो जैसे वीडियो के अंदर कुछ मैन बात हो रही है तो उसे टेक्स्ट के रूप में भी वीडियो में दिखाया जाये ।
[6] वीडियो थंबनेल क्या-क्या होना चाहिए – What should be a video thumbnail
वीडियो के थंबनेल में वीडियो का टाइटल मेंशन जरूर होना चाहिए थंबनेल बनाते समय उसके अंदर कम से कम शब्द होना चाहिए और वो शब्द थंबनेल पर बड़े-बड़े फॉण्ट साइज में होना चाहिए जिससे पढ़ने वाले को या देखने वाले को साफ-साफ नजर आये ।
[7] वीडियो अपलोड टाइमिंग सेट ना भूले – Don’t forget to set the video upload timing
हर यूटूबेर को अपने यूटूबेर चैनल पर वीडियो अपलोड करने का एक टाइम फिक्स करना होगा तभी एक यूटूबेर सब्सक्राइबर का भरोसा पा सकता है क्योंकि जब यूटूबेर एक टाइम फिक्स कर लेगा वीडियो अपलोड करने का तो सब्सक्राइबर के पास वीडियो अपलोड करने की नोटिफिकेशन नहीं पहुंचती है
तो वो उस टाइम पर खुद चैनल पर जाकर उस अपलोड वीडियो को देख सकता है क्योंकि सब्सक्राइबर हमेशां उन चैनल को सब्सक्राइब करता है जो चैनल उसके बहुत काम के हो उस चैनल से वो बहुत कुछ सीख रहे हो।
[8] वीडियो टाइटल कैसे होना चाहिए – How should a video title be?
यूट्यूब पर जब भी वीडियो अपलोड करे तो वीडियो का टाइटल हमेशा वीडियो से रिलेटेड ही रखे जो आपने वीडियो के अंदर बताया है उसी आधार पर वीडियो का टाइटल बनाए वीडियो का टाइटल बनाने के बाद उसे किसी कीवर्ड रिसर्च टूल पर चेक करे की इस टाइटल पर कितना सर्च वॉल्यूम है ज्यादा से ज्यादा सर्च वॉल्यूम वाले टाइटल को अपने वीडियो का टाइटल बनाये।
[9] वीडियो डिस्क्रिप्शन कैसी होनी चाहिए – What should be the video description
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने वीडियो के कुछ मैन-मैन पॉइंट को लिखे और डिस्क्रिप्शन में वीडियो का टाइटल जरूर मेंशन होना चाहिए और ध्यान रखे डिस्क्रिप्शन के अंदर बेवजह कीवर्ड न ठुसे कीवर्ड स्तुफ्फिंग से बचे.
वीडियो में टैग्स डालने से पहले कोई भी यूट्यूब कीवर्ड रिसर्च टूल ओपन करे और उस में अपने वीडियो के टाइटल डाले वीडियो का टाइटल डालने के बाद कुछ टाइटल से रिलेटेड कीवर्ड लिस्ट कर जायेगें उन कीवर्ड में से अपने टाइटल से रिलेटेड कीवर्ड कॉपी कर ध्यान रखे उन्हीं कीवर्ड को ले जिसका सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो और अपने वीडियो के टैग्स में डाल दे वीडियो में टैग्स 6 से लेकर 10 के बिच टैग हो.
वीडियो अपलोड करने के बाद वीडियो को तुरंत शेयर करने की गलती ना करे वीडियो को शेयर कुछ समय बाद करे अगर आप तुरंत वीडियो शेयर कर देते है और आपने उन लोगों को वीडियो शेयर कर दी है जो आपके द्वारा बनाये टिप्स में इंट्रेस्ट नहीं रखते है तो वो आपकी वीडियो ओपन करके तुरंत बंद कर देगें जिसकी वजह से आपके वीडियो का Audience retention काफी ख़राब हो जायेगा जिसकी वजह से वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा वीडियो आने की सम्भावना ख़त्म हो जाएगी।
[12] कीवर्ड स्तुफ्फिंग एंड मिसलैंडिंग से बचे – Avoid Keyword Stuffing and Mislanding
वीडियो बनाने से लेकर वीडियो कम्पलीट अपलोड तक वीडियो के अंदर किसी भी तरह की कीवर्ड स्तुफ्फिंग एंड मिसलैंडिंग एक्टिविटी बिल्कुल ना हो अगर वीडियो में ऐसा पाया जाता है तो यह मैन कारण बन जायेगा वीडियो पर व्यूज ना आने का।
तो यह थी 12 Best Tips YouTube के Video पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाने की आप यदि इन टिप्स को सही से फॉलो करेगें तो आपकी वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आने के चान्सेस बढ़ जायेगें और अगर आपका वीडियो इन टिप्स के द्वारा वायरल होता है तो इस वजह से आपके चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर मिलेगें और आपका चैनल काफी ग्रो भी हो सकता है।
ध्यान दें – यह टिप्स आपके यूट्यूब चैनल पर तभी काम करेगीं जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर Consistency बनाकर काम कर रहे हो आप अपने यूट्यूब चैनल पर प्रत्येक दिन वीडियो अपलोड कर रहे हो अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर रोज काम नहीं करते है तो वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाना बहुत डिफिकल्ट होगा।
” अगर आपको हमारे द्वारा बताये गए इन 12 टिप्स में कोई कमी दिखती है या आप हमें कुछ सुझाव देना चाहता है तो प्लीज आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर रखे और इन टिप्स के द्वारा आपके वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आये है तो अपने दोस्तों या साथियों के साथ जरूर शेयर करे जिससे उनको भी इन टिप्स से वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यू लाने में हेल्प मिले।”
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
12 Best Tips YouTube Video पर लाखों-करोड़ों Views लाने के
अभी पढ़े –
मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।
YouTube please help my YouTube channel subscribe like Nahin badh rahe hain vips bhi nahin badh Rahe Hain video banata hun lekin viral hi nahin ho raha hai
continue work kare aur channel ko spam se protect kare result jarur milega ok..
Thank you so much sir 🤗🥳
Most Welcome…
Help me
yess kya problem hai aapko…
marchent Navy 🌊😍 oll dream
Dear,
Pramod Sir
Thank you so much for sharing your tips
Lekin Sir Esme stuffing aur mislanding kya hai
Keyword Stuffing usko bolte hai jo aap ek keyword ko bhut bar title & descritpion me likhte hai
aur misleading usko bolte hai jo aap title me aisa keyword datle hai jaisa aapne video me bataya hi nhi hai..
Most Welcome..
help me
yess kya help kar sakte hai aapki ??