You are currently viewing 10 Highest Pay YouTube Earing Category जाने।

10 Highest Pay YouTube Earing Category जाने।

Rate this post

कुछ नये यूटूबेर का कहना होता है की हमें 10 Highest Pay YouTube Earing Category के बारे में बताये जिस पर हम चैनल बनाये तो हमारी यूट्यूब से ज्यादा से ज्यादा कमाई हो सके जिस पर यूट्यूब सबसे ज्यादा पैसा देता है तो हम आपको कुछ ऐसी केटेगरी बता रहे है जिस पर अगर आप यूट्यूब चैनल बनायेगें तो आपको यूट्यूब चैनल से अच्छी कमाई हो सकती है तो आइये जानते है वो कौनसी-कौनसी केटेगरी है?

10 High Pay YouTube Earing Category List

डिजिटल मार्केटिंग – आप डिजिटल मार्केटिंग पर अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है डिजिटल मार्केटिंग में अच्छे हाई पे वाले एड्स चलते है इस केटेगरी पर डिजिटल मार्केटिंग वाली कंपनी एड्स रन करती है जिसकी वजह से यूटूबेर की अच्छी कमाई होती है.

बैंकिंग एंड फाइनेंस – बैंकिंग एंड फाइनेंस केटेगरी तो आप नाम से समझ ही गए होगें इसमें भी अच्छा-खासा यूटूबेर पैसा कमा सकता है इस केटेगरी पर हाई CPC वाले एड्स चलते है.

लोन – यह भी काफी अच्छी केटेगरी है यूट्यूब की कमाई के मामले में अगर आपका यूट्यूब चैनल इस केटेगरी पर है तो आपके यूट्यूब चैनल के वीडियो पर लोन से सम्बंधित एड्स रन होगें जो काफी कॉस्टली एड्स होते है और इस वजह से यूटूबेर की कमाई लोन केटेगरी में सबसे ज्यादा होती है.

वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट – बड़ी-बड़ी वेब डिजाइनिंग और वेब डेवलपमेंट कंपनी इस केटेगरी पर एड्स रन करती है जिनके एड्स काफी महगें होते है साथ ही साथ इस केटेगरी में एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है बहुत से यूटूबेर इस केटेगरी पर काम करके एड्स से जितना पैसा नहीं कमाते जितना एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा कमाते है.

क्रिप्टोकोर्रेंसी – क्रिप्टोकोर्रेंसी में भी यूटूबेर काफी अच्छा रेवेन्यू कमा सकता है क्योंकि यह एक डिजिटल करेंसी है इस केटेगरी के यूट्यूब चैनल पर क्रिप्टोकोर्रेंसी से सम्बंधित काफी महगें-महगें एड्स चलते है.

टेक्नोलॉजी – टेक पर भी अच्छा पैसा कमाता है एक यूटूबेर अगर आप टेक पर भी अपना यूट्यूब चैनल बनाकर बहुत पैसा कमा सकते है टेक यूट्यूब चैनल पर स्पांसरशिप भी यूटूबेर को मिलती है जिससे यूटूबेर की कमाई और भी अधिक हो जाती है

सॉफ्टवेयर – सॉफ्टवेयर केटेगरी वाले यूट्यूब चैनल पर भी अच्छे हाई CPC वाले गूगल एड्स के एड्स चलते है जिसकी वजह से यूटूबेर की कमाई दबा कर होती है आप इस केटेगरी पर भी यूट्यूब चैनल बना सकते है.

फैशन और ब्यूटी – यह भी काफी अच्छी केटेगरी है यूट्यूब चैनल पर ज्यादा कमाई के मामले आप इस पर भी यूट्यूब चैनल बना सकते है.

ब्लॉग्गिंग एंड SEO – अगर आपको ब्लॉग्गिंग एंड SEO की अच्छी नॉलेज है तो आप इस केटेगरी पर भी यूट्यूब चैनल बनाकर दम से अपने यूट्यूब चैनल पैसा कमा सकते है.

एफिलिएटेड प्रोडक्ट – आप इस केटेगरी पर यूट्यूब चैनल बना सकते है अगर आपका एफिलिएटेड प्रोडक्ट पर यूट्यूब चैनल होगा तो आपकी यूट्यूब चैनल से दो जगह से कमाई होगी पहली गूगल अद्सेंसे से और दूसरी एफिलिएट मार्केटिंग से.

सबसे ज्यादा कमाई वाली यूट्यूब चैनल Category पर काम करते समय ध्यान रखे यह बातें?

यूट्यूब चैंनले पर रेगुलर काम करना है रोज वीडियो अपलोड करना है.

कोई भी High Pay YouTube Earing Category सेलेक्ट करे तो केवल उसी Category पर ही वीडियो अपलोड करे रेगुलर।

वीडियो की Quality काफी शानदार रखे वीडियो अपलोड करने से पहले वीडियो को खुद पहले देखे और चेक करे की वीडियो की ऑडियो और पिक्चर Quality कैसी है।

यूट्यूब चैनल पर मिसलीडिंग कंटेंट बिल्कुल नहीं डाले।

यूट्यूब चैंनले पर किसी तरह की स्पैम नहीं करे.

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

Leave a Reply