ज्यादा
सर्च वॉल्यूम
वाले कीवर्ड को अपने यूट्यूब चैनल का नाम दे.
यूट्यूब पर चैनल बनाना सीखें और उसकी पूरी
सेटिंग
सेट करना सीखे.
स्क्रिप्ट
लिखना सीखे की हम कैसे वीडियो बनाने से पहले स्क्रिप्ट लिखते है.
स्क्रिप्ट के बाद अब आप वीडियो
रिकॉर्ड
करना सीखे कैसे हम परफेक्ट वीडियो रिकॉर्ड कैसे करे.
वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद वीडियो
एडिटिंग
करने के लिए अच्छा सा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर या एप्प यूज़ करना सीखे।
थोड़ी-बहुत
ग्राफ़िक डिजाइनिंग
सीखे आप फोटोशॉप या कोरेल ड्रॉ सीख सकते है.
फिर आप वीडियो
अपलोड
करना सीखे कैसे हम वीडियो अपलोड करते है
फिर आप वीडियो का
SEO
करना सीखे किन-किन चीजों को ध्यान में रखकर वीडियो का SEO करते है है
यूट्यूब की
नियम-पॉलिसी
को पढ़े और उसी के अंतर्गत यूट्यूब चैनल पर काम करे.
ध्यान रखे यूट्यूब स्टार्ट करने से पहले आपके पास एक मोबाइल, एक माइक होना चाहिए.