कुछ यूटूबेर अपनी वीडियो में एक SEO Friendly Title डालना चाहते है

लेकिन वो कुछ गलती कर देते है जिस वजह से वीडियो का Title SEO Friendly नहीं बनता।

तो हम ऐसे यूटूबेर को बतायेगें की वीडियो में  SEO Friendly Title डालने की  क्या-क्या टिप्स होती है तो।

जिससे वीडियो पर अच्छे व्यूज आये तो आइये फिर जानते है।

वीडियो में Title छोटा नहीं डाले हमेशा बड़ा Title रखे।

फोकस कीवर्ड जरूर बनाये और वीडियो के टाइटल में मेंशन जरूर करे।

Title के अंदर हमेशा वीडियो का सब्जेक्ट जरूर डला हो जैसे वीडियो कंप्यूटर से रिलेटेड है तो उस वीडियो में कंप्यूटर Word मेंशन होना जरूर हो.

वीडियो के थंबनेल में Title से सम्बंधित वर्ड्स  जरूर लिखा हो.

वीडियो के मेटा डिस्क्रिप्शन में वीडियो टाइटल शामिल होना बहुत जरुरी है.

वीडियो में डाले गए सभी "Tag" आपकी वीडियो के टाइटल से शुरू होने वाले होना चाहिए।

वीडियो के टाइटल में मिसलैंडिंग करने वाली किसी भी प्रकार की गतिविधि ना हो।

Thank You..

tubehindi.in