3 महिने बिना रुके लगातार अपने यूट्यूब पर काम करे.
एक Niche केटेगरी पर ही अपने यूट्यूब चैनल पर काम करे जो भी आपके अंदर अच्छी स्किल्स हो.
रोज तीन वीडियो अपलोड करे जिसमें 2 लॉन्ग वीडियो अपलोड करे और एक Shorts वीडियो अपलोड करे.
जब आप रोज वीडियो अपलोड करे तो वीडियो अपलोड करने का एक टाइम फिक्स करे जैसे - सुबह 10 बजे, दोपहर 2 बजे रात में 3 बजे
वीडियो रिकॉर्ड करते समय उसका जो सब्जेक्ट है वो पूरा करे वीडियो अधूरी ना रखे.
वीडियो कम से कम 10 मिनट की बनाये इससे कम टाइम की वीडियो नहीं बनाये
यूट्यूब चैनल की सेटिंग बिल्कुल SEO [SEARCH ENGINE OPTIMIZATION] फ्रेंडली रखे.
चैनल पर वीडियो अपलोड करते समय ध्यान रखे वीडियो में टाइटल, टैग्स के कीवर्ड का पहले सर्च वॉल्यूम चेक करे ले
अगर चैनल में आपने स्पैम किया तो उसे अपने चैनल से तुरंत हटाये
वीडियो अपलोड करते समय मिसलीडिंग टाइटल, टैग्स, डिस्क्रिप्शन, थंबनेल नहीं।