You are currently viewing हमारे वीडियो पर व्यूज कम क्यों आ रहे है क्या है कारण?

हमारे वीडियो पर व्यूज कम क्यों आ रहे है क्या है कारण?

Contents

5/5 - (1 vote)

हमारे वीडियो पर व्यूज कम क्यों आ रहे है इसके पीछे कारण क्या-क्या है क्या हम अपने चैनल और वीडियो में गलती करते है जिसकी वजह से हमारे वीडियो पर व्यूज कम आते है तो अगर आप एक यूटूबेर है और आपके वीडियो पर व्यूज बहुत कम आ रहे है तो आप इन बातों को जरूर ध्यान रखे.

चैनल पर वीडियो रोज अपलोड नहीं करना

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर रोज काम नहीं करेगें रोज वीडियो अपलोड नहीं करेगें तो आपके चैनल की वीडियो पर व्यूज कम आयेगें अगर आपको अपने चैनल पर रेगुलर व्यूज चाहिए हर वीडियो पर तो आपको अपने चैनल को रोज अपडेट रखना होगा उस पर रोज वीडियो अपलोड करनी होगी आप शेडूल बनाकर भी वीडियो अपलोड कर सकते है लेकिन आपको वीडियो पर लाइफटाइम व्यूज चाहिए तो आपको रोज अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करनी होगी।

चैनल पर एक Multiple कैटेगरी पर काम करना

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर Multiple कैटेगरी पर काम करेगें तो चैनल पर व्यूज कम रहेगें क्योंकि आपकी ऑडियंस Multiple कैटेगरी की है और Multiple कैटेगरी में हर वीडियो पूरी ऑडियन्स को पसंद नहीं आएगी जैसे आप यूट्यूब की वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करते है और बाद में आपने ब्लॉग्गिंग की वीडियो अपलोड कर दी है तो यूट्यूब की ऑडियन्स और ब्लॉग्गिंग की ऑडियन्स अलग-अलग है और आप यूट्यूब रिलेटेड वीडियो डालेगें तो केवल यूट्यूब ऑडियन्स ही आपके उस वीडियो को देखेगी लेकिन ब्लॉग्गिंग की ऑडियन्स नहीं देखेगी जिस वजह से वीडियो पर व्यूज कम आयेगें।

Quality वीडियो नहीं बनाना

अगर अपने वीडियो की Quality ठीक नहीं रखते है वीडियो के अंदर बैकग्रांड नॉइज़, वीडियो की पिक्चर Quality , वीडियो की आवाज बेकार है तो बहुत सी ऑडियन्स आपकी वीडियो को पसंद नहीं करेगी क्योंकि उस वीडियो की Quality ठीक नहीं है जब व्यूअर और सब्सक्राइबर को वीडियो का कंटेंट पसंद नहीं आयेगा तो वो इस वीडियो अपना क्योंकि टाइम ख़राब करेगी तो इस वजह से वीडियो पर व्यूज नहीं आयेगें।

अच्छे टॉपिक पर वीडियो नहीं बनाना

अगर आप अपने सब्सक्राइबर और व्यूअर के मनपसंद टॉपिक पर वीडियो नहीं बनायेगें तो आपकी वीडियो को आपके सब्सक्राइबर और व्यूअर नहीं देखेगें क्योंकि आप उनके इंट्रेस्ट के बेस पर वीडियो नहीं बना रहे है तो इस कारण वीडियो पर व्यूज कम आयेगें।

रिपीट टॉपिक पर वीडियो ज्यादा बनाना

अगर आप ज्यादा रिपीट टॉपिक पर वीडियो बना रहे है तो रिपीट टॉपिक से आपके व्यूअर और सब्सक्राइबर बोर हो जाएगें क्योंकि आप बार-बार एक ही टॉपिक पर वीडियो बना रहे है आप अपने व्यूअर और सब्सक्राइबर के लिए अच्छा और नये टॉपिक नहीं ला रहे है तो इस वजह से भी वीडियो पर व्यूज आपके कम रहेगें।

वीडियो अपलोड टाइमिंग सेट नहीं करना

अगर आप वीडियो अपलोड करने का एक टाइम फिक्स नहीं करते है तो भी आपकी वीडियो पर व्यूज कम आयेगें क्योंकि यूट्यूब की अल्गोरिथम में यह पाया जाता है जो भी यूटूबेर एक टाइम फिक्स करके वीडियो अपलोड करता है तो उसकी वीडियो ब्राउज़र फीचर, Suggested फीड, सब्सक्राइबर नोटिफिकेशन पर पहुंचती है जिसकी वजह से वीडियो पर बहुत व्यूज आते है अगर आप कोई भी टाइम फिक्स करके अपने चैनल पर वीडियो अपलोड नहीं करते है और जब मन करे तब वीडियो अपलोड करते है तो इस एक्टिविटी की वजह से चैनल की वीडियो पर व्यूज कम रहते है.

वीडियो का थंबनेल में मिस्टेक करना

अगर आप वीडियो के थंबनेल में मिस्टेक करते है तो इस वीडियो से वीडियो पर क्लिक नहीं आते है अगर वीडियो पर क्लिक नहीं आयेगें तो वीडियो पर व्यूज कैसे आयेगें यूटूबेर थंबनेल कभी कभी मिसलीडिंग बना देता है, उसके अंदर ज्यादा जानकारी भर देता है, वीडियो के मैन टाइटल को सही से सेट नहीं करते है, उसका डिज़ाइन ठीक से नहीं बनाते है तो इस वजह से बहुत सी मिस्टेक थंबनेल में पाई जाती है और वीडियो पर व्यूज नहीं आते है.

वीडियो में स्पैम करना

बहुत से यूटूबेर यूटुब को धोखा देकर वीडियो के अंदर स्पैम करते है वीडियो में कीवर्ड स्टफ़िंग, मिसलीडिंग टाइटल, टैग, डिस्क्रिप्शन डाल देते है तो इस वजह से यूट्यूब इस तरह की वीडियो पर ज्यादा व्यूज नहीं लाता है और ना ही व्यूअर और सब्सक्राइबर को इस तरह की वीडियो को देखने को Suggest करता है तो इस तरह की गन्दी एक्टिविटी के चलते वीडियो पर व्यूज नहीं आते है

व्यूअर और सब्सक्राइबर की हेल्प नहीं करना

कुछ यूटूबेर व्यूअर और सब्सक्राइबर की हेल्प नहीं करते है उनके किसी भी कमेंट या क्वेश्चन का जवाब नहीं देते है जिस वजह से यूटूबेर का व्यूअर और सब्सक्राइबर के साथ रिलेशनशिप नहीं बन पाता है और इस कारण कुछ व्यूअर और सब्सक्राइबर यूटूबेर की वीडियो को Ignore कर देते है।

हमारे वीडियो पर व्यूज कम इस वजह से आते है तो आप इन बातों को ध्यान में रखकर अपने यूट्यूब चैनल पर काम करे आपके वीडियो पर व्यूज बढ़ने लगेगें।

Pramod

मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ  मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।

This Post Has 5 Comments

  1. Khadija Parveen

    Mere channel p views nhi aate hai aur mere channel p pta nhi kya setting ho gaie sirf baccho ko hi dekhae ja skte hai Aisa hua isliye aur koi view nhi bdh rhe h btaiye main kya karu

  2. Faizan_mew

    Meri YouTube mein jyada viral nahin ho rahi bilkul bhi viral nahin ho rahi hai video meri

    1. Pramod

      yh sabhi article padhe aapke sval ke jvab aapko milegen..

Leave a Reply