Contents
आप बिना Monetization के यूट्यूब चैनल से पैसा कमा सकते है हम हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देगें जिनके द्वारा आप अपने यूट्यूब चैनल से बिना Monetization पैसा कमा सकते है कुछ ऐसे यूटूबेर है जिनका चैनल अच्छे स्तर पर ग्रो है उनके अच्छे-खासे सब्सक्राइबर भी है लेकिन वो यूटूबेर अपने यूट्यूब चैनल से पैसा नहीं कमा पा रहे है क्योंकि उनको एक ही तरीका पता है यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने का वो तरीका है यूट्यूब Monetization से जिसमें गूगल एड्स से पैसा कमाया जाता है तो ऐसे यूटूबेर के लिए यह जानकारी लेकर आये है जिससे यूटूबेर की मेहनत ख़राब नहीं और वो भी अपने यूट्यूब चैनल से पैसा कमा सके.
स्पॉन्सरशिप से पैसा कमाये?
बिना Monetization के चैनल से आप पैसा कमाने के लिए अपने चैनल पर स्पॉन्सरशिप कर सकते है इंटरनेट पर आपको उन कंपनी की वेबसाइट को सर्च करना है जो आपके यूट्यूब चैनल केटेगरी से रिलेटेड हो आपके चैनल केटेगरी से सम्बंधित सर्विस या प्रोडक्ट पर काम करती हो आपको उनसे कांटेक्ट करके उनसे स्पॉन्सरशिप लेना है आप स्पॉन्सरशिप का चार्ज स्टार्ट में कम से कम रूपये रखे.
प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमाये ?
अगर आपका पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है जिसे आप Manufacture करते है तो आप उस प्रोडक्ट को अपने चैनल पर प्रमोट करके उसकी सेल बढ़ा सकते है और अपने यूट्यूब चैनल से पैसा कमा सकते है.
एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके पैसा कमाये?
आप कोई भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके बिना चैनल मोनेटाइज के पैसा कमा सकते है इंटरनेट पर ऐसे-ऐसे अफलिएटेड प्रोग्राम है जहां पर आप Registered होकर उनके प्रोडक्ट या सर्विस का लिंक लेकर अपने चैनल पर प्रमोट कर सकते है और उन प्रोडक्ट या सर्विस से आपको काफी अच्छा कमिशन मिलेगा कुछ टॉप एफिलिएटेड प्रोग्राम जिससे यूटूबेर जुड़ सकता है जैसे – Amazon Associates, EBay Partner Network, Reward Style, Share A Sale, Shopify Affiliate Program Clickbank.
अपना स्किल्स कोर्स सेल करके पैसा कमाये?
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ सीखाते है आपके अंदर कोई स्किल्स है तो आप अपने स्किल्स का एक पेड कोर्स बना सकते है और अपने यूट्यूब चैनल पर सेल कर सकते है अगर आपके चैनल पर एक वीडियो पर कम से कम दस हजार व्यूज आते है तो आपके द्वारा बनाया गया कोर्स को कम से कम 100 लोग तो जरूर खरीदेगें जिससे आपकी बिना मोनेटाइज के यूट्यूब से अच्छी कमाई होगी।
प्रोडक्ट, सर्विस, सॉफ्टवेयर रिव्यु करके पैसा कमाये?
आप अपने यूट्यूब चैनल पर प्रोडक्ट, सर्विस या सॉफ्टवेयर का रिव्यु करके अच्छा पैसा कमा सकते है बहुत से यूटूबेर किसी भी चीज का रिव्यु करने का लाखों रुपये चार्ज करते है तो आप भी अपने चैनल पर रिव्यु करके अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है.
मेरा नाम प्रमोद है मैं YouTube से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं यूट्यूब फील्ड में 6 साल से काम कर रहा हूँ मैं एक फुल टाइम YouTuber हूँ मैं इस ब्लॉग में यूट्यूब से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ।
hello
gaming videos ki insponsarsep
Hey, would you like to collaborate.
Sponsorship kaise len
ek niche content par kam kare sponsor ship khud aati hai ok..